Breaking News

पोलैंड में खदान में कंपन होने के बाद 10 खनिक घायल, दर्जनों की तलाश जारी

वारसा। पोलैंड में बृहस्पतिवार को रायडलटोवी कोयला खदान में जोरदार कंपन के बाद कम से कम 10 खनिक घायल हो गए और बचावकर्मी अन्य दर्जनों लोगों की तलाश में जुटे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कंपन का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है। 
पोलैंड के कोयला खनन समूह के प्रवक्ता एलेक्जेंडर वायसोका-सीमबिगा ने कहा कि दुर्घटना स्थानीय समय के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे हुई। वायसोका-सीमबिगा ने कहा, “कुछ लोगों को ऊपर पर लाया जा रहा है, कुछ को लाया जा चुका है और कुछ तक बचावकर्मी अब तक नहीं पहुंच पाए हैं।” अधिकारियों ने कहा कि उस समय क्षेत्र में 68 खनिक थे। 15 को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से दस अस्पताल में भर्ती हैं।

Loading

Back
Messenger