अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के साथ ही ऐसा लग रहा है कि वे अपनी योजनाओं को जमीन पर उतारने में कोई देरी नहीं करना चाहते। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ ही समय बाद उन्होंने करीब 200 कार्यकारी आदेशों (एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स) पर दस्तखत कर दिए। साल 2021 में हुआ राष्ट्रपति चुनाव में ट्रैप की हार के तुरंत बाद अमेरिका के इतिहास में वो हुआ, जो न कभी देखा और न ही कभी सुना गया। ट्रंप के समर्थक सड़कों पर आ गए और उन्होंने कैपिटल हिल एरिया में जमकर हिंसी की थी। ट्रंप और समर्थकों का आरोप था कि इस चुनाव में धांधली हुई है। इस हिंसा के आरोप में करीब 1500 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनमें से कईयों को लंबी सजा भी हुई, लेकिन ट्रंप ने सत्ता में लौटते ही अपने समर्थकों की सजा माफ करने के आदेश पर साइन कर दिए।
इसे भी पढ़ें: Alien Enemies Act: 226 साल पुराने कानून के आगे अदालत भी मजबूर, मास डिपोर्टेशन के लिए ट्रंप ने बनाया कौन सा धांसू प्लान
ट्रम्प ने कैपिटल पर 2021 के हमले से जुड़े 1,500 से अधिक लोगों की रिहाई की अनुमति देने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। पिछले कई मौकों पर ट्रंप इन गिरफ्तार लोगों को ‘बंधक’ बताते आए हैं। इस मामले में करीब 600 लोगों पर सरकारी अधिकारियों से मारपीट करने या उनका रास्ता रोकने से जुड़े आरोप भी लगे थे।
इसे भी पढ़ें: 20 हजार भारतीयों को किया जाएगा डिपोर्ट? जन्मजात नागरिकता खत्म होने से इंडियन फैमिली होंगी प्रभावित, ट्रंप के आते ही कैसे बढ़ने लगी भारत की मुश्किलें
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ ही मिनटों बाद, व्हाइट हाउस ने कहा कि वह सीमा को सुरक्षित करने और अमेरिकी समुदायों की रक्षा करने के लिए साहसिक कदम उठाएंगे। इसमें बाइडन की ‘पकड़ो और छोड़ो नीतियों’ को समाप्त करना, मैक्सिको में बने रहने की नीति को बहाल करना, दीवार का निर्माण करना, अवैध सीमा पार करने वालों के लिए शरण समाप्त करना, आपराधिक शरणगाहों पर नकेल कसना और विदेशियों की जांच और जांच बढ़ाना शामिल है।