Breaking News

मोदी के बुलाने पर कश्मीर आ रहे 20 देश, छाती पीट रहा पाकिस्तान, चीन भी भारत के बढ़ते कद से है परेशान

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में जी-20 बैठक की मेजबानी के भारत के फैसले पर नाराजगी जताई है। हालांकि जी20 का सदस्य नहीं है, फिर भी पाकिस्तान अगले महीने श्रीनगर में जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित करने के भारत के फैसले से नाखुश है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि लेह और श्रीनगर में युवा मामलों (वाई-20) पर जी20 सलाहकार मंच की दो अन्य बैठकों का कार्यक्रम समान रूप से निराशाजनक है। भारत के किसी कदम से पाकिस्तान जैसे आतंकवाद के पनाहगाह मुल्क का बिफरना हैरानी भरा तो कतई नहीं है। वैसे देखें तो पाकिस्तान इस बात से बौखलाया हुआ है कि दुनिया के ताकतवर मुल्क के नुमाइंदे मोदी के एक बुलावे पर कश्मीर में आकर बैठक करेंगे। उसी कश्मीर में जिसका रोना वो विश्व के हर मंच पर रो चुका है और हर जगह से उसे फटकार और दुत्कार के अलावा कुछ भी हासिल न हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: 42000 मल्टीबैरल रॉकेट, 25 हजार मोटार्र बम, सेना ने बेच दिए हथियार, कंगाल पाकिस्तान की खुली पोल

फिर से रोया कश्मीर का रोना

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान 22-24 मई 2023 को श्रीनगर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित करने के भारत के फैसले पर अपना कड़ा रोष व्यक्त करता है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत ने इस साल जी20 की अध्यक्षता संभाली है और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद श्रीनगर में होने वाला यह पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों की सरासर अवहेलना और संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों के उल्लंघन में जम्मू और कश्मीर के अपने अवैध कब्जे को बनाए रखने के लिए भारत का गैर-जिम्मेदार कदम है।

इसे भी पढ़ें: Srinagar में G20 की बैठक को लेकर बौखलाया पाकिस्तान, भारत पर लगा दिया यह बड़ा आरोप

पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में जम्मू कश्मीर को विवादित इलाका बताकर वो अपने ही जख्म कुरेद रहा है। पूरी दुनिया जान गई है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। जिसमें से कुछ हिस्से पर पाकिस्तान अवैध रूप से मौजूद है। पीओके ऐसी जगह है जैसे किसी जमीन पर बाहर से आए कुछ लोग झोपड़ी बनाकर दावा करने लगे कि ये उनकी जमीन है। भारत का बढ़ता कद पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के लिए इन दिनों चिंता का सबब बना हुआ है। पाकिस्तान क्या चीन चीन के लिए भारत के मजबूती से बढ़ाते कदमों के बाद उस पर दबाव बना पाना कठिन होगा। यही कारण है कि जी20 बैठक को लेकर चीन के लेकर पाकिस्तान तक में खलबली मची है।  

Loading

Back
Messenger