Breaking News

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी से लावा निकलने के बाद 250 लोगों को हटाया गया

ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला के ‘वोल्कैनो ऑफ फायर’ से लावा और राख निकलने के बाद उसके ढलान वाले क्षेत्र में रह रहे करीब 250 निवासियों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इसी ज्वालामुखी में 2018 में हुए भीषण विस्फोट के बाद इसके ढलान में स्थित एक हिस्सा तहस नहस हो गया था।
दमकलकर्मियों ने कहा कि पानीमाचे के निवासियों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है।
ग्वाटेमाला की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि ज्वालामुखी से राख का गुबार निकल रहा है, जिससे करीब एक लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं।
12,300 फुट ऊंचा यह ‘वोल्कैनो ऑफ फायर’ मध्य अमेरिका के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है।

इसे भी पढ़ें: India-China border पर हालात स्थिर, दोनों पक्ष इसे और सहज करने पर जोर दें: चीनी विदेश मंत्री

2018 में हुए ज्वालामुखी विस्फोट में 194 लोगों की मौत हुई थी और 234 लोग लापता हो गए थे।
ज्वालामुखी से सबसे बड़ा खतरा राख, चट्टान, मिट्टी और मलबे के मिश्रण वाली लहरें हैं, जो पूरे कस्बों को दफन कर सकती हैं। आपदा एजेंसी का कहना है कि इस तरह की लहरें ज्वालामुखी के किनारों पर सात में से चार गलियों में बह रही हैं।

Loading

Back
Messenger