भारत सहित कई देशों ने सूडान की राजधानी खार्तूम से राजनयिकों और नागरिकों को निकाला। 72 घंटे के संघर्ष विराम के प्रभावी होने के कारण हाल के दिनों में बचाव अभियान तेज हो गया है। विदेशी देश अपने नागरिकों को सूडान से सड़क, वायु और समुद्र के रास्ते सूडान से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जहां सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच लड़ाई में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और पानी, भोजन, दवाओं और ईंधन की भारी कमी हुई है। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लड़ाई में कम से कम 512 लोग मारे गए हैं और 4,000 से अधिक घायल हुए हैं, और ग्रेटर खार्तूम के कुछ जिलों को खंडहर बना दिया है।
इसे भी पढ़ें: ‘सूडान में जमीनी हालात बेहद अस्थिर’, विदेश सचिव बोले- भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम सभी के साथ संपर्क में
360 भारतीयों का पहला जत्था आज रात दिल्ली पहुंच गया
भारत ने हिंसाग्रस्त सूडान से अपने निकासी अभियान के तहत कम से कम 534 नागरिकों को बाहर निकाल लिया है और 360 भारतीयों का पहला जत्था आज रात दिल्ली पहुंच गया। यह अभियान सूडान की सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच कुछ समय के लिए जारी संघर्षविराम के दौरान चलाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के दो परिवहन विमानों के जरिये सूडान से 256 भारतीयों को निकाला गया है। इससे पहले नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा के माध्यम से इस हिंसाग्रस्त अफ्रीकी देश से 278 नागरिकों को निकाला गया था। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान से अब तक निकाले गए भारतीय नागरिकों की संख्या 534 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Sudan में ऑपरेशन कावेरी की सफलता देख नये भारत की शक्ति से रूबरू हुई दुनिया
इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे भारतीयों की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘भारत अपनों का स्वागत करता है। ऑपरेशन कावेरी के तहत पहली उड़ान नयी दिल्ली पहुंची और 360 भारतीय नागरिक अपनी सरजमीं पर उतरे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।