Breaking News

America के ओक्लाहोमा में 5.1 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

अमेरिका के ओक्लाहोमा प्रांत में शुक्रवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गयी।

भूकंप के तेज झटके के बाद अगले कई घंटों तक कम तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए।
लिंकन काउंटी के उप आपातकालीन प्रबंधन निदेशक चार्लोट ब्राउन के अनुसार भूकंप के कारण किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और क्षति न्यूनतम दिखी।

भूकंप के झटकों के कारण ज्यादातर वस्तुएं घरों के अंदर अलमारियों से उलट गईं अथवा हिल गईं।
चार्लोट ब्राउन ने कहा, ‘‘कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं… बहुत सारे डरे हुए लोगों के अलावा कुछ भी नहीं।’’

यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप के ये झटके शुक्रवार की देर रात 11 बजकर 24 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ओक्लाहोमा से आठ किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में प्राग में ओक्लाहोमा सिटी से लगभग 57 मील (92 किलोमीटर) पूर्व में केंद्रित था।

Loading

Back
Messenger