Breaking News

COVID-19 in China: चीन में कोरोना से इस महीने में मर गए 60 हजार लोग, 64% आबादी संक्रमित

चीन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जीरो कोविड पॉलिसी में ढील के बाद से लगातार देश कोविड के प्रकोप से जूझ रहा है। हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद पहली बार कोरोना से हुई मौत का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 8 दिसंबर से 12 जनवरी चत 60 हजार लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में ज्यादातर की उम्र 65 साल से अधिक बताई गई है।

इसे भी पढ़ें: Coronavirus In China | चीन ने कोविड-19 से लगभग 60 हजार लोगों की मौत की सूचना दी

मरने वालों की संख्या में कोविड-19 की वजह से श्वसन विफलता के कारण 5,503 मौतें और कोविड -19 के साथ संयुक्त अन्य बीमारियों से 54,435 मौतें शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि वे मौतें अस्पतालों में हुईं, जिससे यह संभावना बनी रही कि और लोग भी घर पर मर गए होंगे। 8 जनवरी को आधिकारिक टोल 5,272 था। चीनी सरकार ने एंटी-वायरस नियंत्रणों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 संक्रमण और मौतों पर डेटा देना बंद कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: China- Bhutan Relations | सीमा विवाद सुलझाने के लिए वार्ता में तेजी लाने पर सहमत हुए चीन और भूटान

वहीं चीन के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड रोगियों की संख्या में गिरावट जारी है और चीन ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड से लड़ने के लिए जमीनी स्तर के चिकित्साकर्मियों के प्रशिक्षण को मजबूत करेगा।। इधर चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार 11 जनवरी तक देश की 64% आबादी यानी 90 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि गांसु प्रांत की 91% आबादी हेनान प्रांत की 89% आबादी, युनान की 84% आबादी और किंघाई प्रांत की 80% आबादी संक्रमित है। 

Loading

Back
Messenger