तोक्यो। मध्य जापान के पास शुक्रवार को आए भूकंप के तेज झटकों के बाद अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ है और सुनामी का भी कोई खतरा नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के भूकंप सूचना केंद्र के अनुसार, जापान के होन्शू द्वीप के मध्य पश्चिमी तट के पास स्थित इशिकावा प्रान्त में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
इसे भी पढ़ें: ‘मोदी को आतंकी घोषित करो’, ऑस्ट्रेलिया में छठे हिंदू मंदिर पर हमला, लिखे गए भारत के PM को लेकर आपत्तिजनक नारे
जापानी अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों के कारण छोटी लहरें आ सकती हैं लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
जापान दुनिया के सबसे भूकंप-संभावित देशों में से एक है।