दक्षिणी साइबेरिया के अल्ताई गणराज्य में शनिवार सुबह 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। रूसी भूकंप वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स’ ने रूसी विज्ञान अकादमी की एकीकृत भूभौतिकीय सेवा के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 48 मिनट पर भूकंप आया और आस-पड़ोस के क्षेत्रों में भी इसके झटके महसूस किए गए।
क्षेत्रीय प्रमुख एंड्रेई तुरचाक ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि भूंकप से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ‘हाई-अलर्ट’ लागू कर दिया गया है, सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और भूकंप के केंद्र के निकटवर्ती क्षेत्रों में जलापूर्ति में समस्या आ सकती है। तुरचाक ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से कुछ क्षेत्रों में मामूली क्षति का संकेत मिलता है। उन्होंने भूकंप से व्यापक स्तर पर नुकसान होने संबंधी दावों को खारिज कर दिया।