Breaking News

Hajj New Rule: बड़ी संख्या में भारतीय कर पाएंगे हज, सऊदी और भारत के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता

दुनियाभर से जो लोग हज करने जाना चाहते हैं। उनके लिए एक अच्छी खबर है। सऊदी अरब ने तीन साल के जायरीनो को लेकर जो प्रतिबंध लगाए थे। इसके साथ ही हज के लिए आयुसीमा का प्रतिबंध भी हटा दिया गया है। यानी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हज करने जा सकेंगे। कोरोना की वजह से जो प्रतिबंध लगाए गए थे उन्हें हटा दिया गया है। हज और उमरा मंत्री तौफीक अल रबीयाह ने कहा है कि उमरा और वीजा की अवधि तीस दिन से बढ़ाकर 90 दिन कर दी गई है। हज और उमरा वीजा पर आने वाले लोग देश के किसी भी शहर का सफर कर सकते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि हज यात्रा का आने वाला सीजन महामारी से पहले जैसा होगा। 

भारत और सऊदी के बीच का समझौता

जेद्दाह में भारत और सऊदी के बीच एक बैलेट्रल समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद हज तीर्थयात्रियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जेद्दाह में हज और उमराह मंत्री डॉ. अबेलफत्ताह बिन सुलेमान मैश और भारतीय महावाणिज्यदूत मोहम्मद शाहिद आलम ने एग्रीमेंट साइन किया है। सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय ने ट्विटर पर ये ऐलान करते हुए कहा कि 1444 एच में हज तीर्थ यात्रियों की संख्या आयु प्रतिबंधों के बिना कोरोना महामारी से पहले जैसी स्थिति में आ जाएगी। 

 हज पर जाने वालों के लिए सुविधाओं का ऐलान

इससे पहले भी सऊदी अरब ने हज पर जाने वाले मुसाफिरों के लिए बड़ी सुविधाओं का ऐलान किया है। जिसमें हज पैकेज की रकम को तीन किस्तों में अदा करना भी शामिल है। सऊदी हज मंत्रालय के मुताबिक हज पर जाने वाले किसी भी शख्स को अपनी सीट रिजर्व करने के लिए होटल कॉस्ट का 20 फीसदी जमा करना होगा। डाउन पेमेंट रजिस्ट्रेशन के 72 घंटे के भीतर करना होगा। वहीं बची 80 फीसदी रकम दो किश्तों में जमा कराना होगा। 

कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन? 

सऊदी अरब सरकार ने ऐलान किया था कि साल 2023 के हज के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिलहाल ये सेवा सिर्फ सऊदी अरब के लोगों के लिए है। बाकी देशों के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इस साल जून में हज यात्रा शुरू होगी।  

Loading

Back
Messenger