Breaking News

Canada-US border पर चार भारतीयों के शव मिलने के मामले में आरोपी ने खुद को बेकसूर बताया

ह्यूस्टन। फ्लोरिडा के एक व्यक्ति ने पिछले साल कनाडा-अमेरिका सीमा से कुछ ही कदम की दूरी पर भारतीय परिवार के चार सदस्यों के मृत पाए जाने से संबंधित मामले में मानव तस्करी का आरोप स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और खुद को बेकसूर बताया है।
‘ग्रैंड फोर्क्स हेराल्ड’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, स्टीव शैंड (48) पर जनवरी 2022 में कड़ाके की ठंड के दौरान भारत से प्रवासियों को अवैध रूप से अमेरिका लाने का आरोप है।
मिनेसोटा के मजिस्ट्रेट न्यायाधीश लियो ब्रिस्बोइस ने शैंड से पूछा कि वह इन आरोपों पर क्या कहेंगे तो उसने कहा, ‘‘मैं ये आरोप स्वीकार नहीं करता।’’

इसे भी पढ़ें: Pakistan में 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, कोई भारी नुकसान नही

शैंड को जनवरी 2022 में उत्तरी मिनेसोटा के एक सुदूर इलाके में गिरफ्तार किया गया था।
‘कनाडा प्रेस’ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार मैनिटोबा में कनाडा-अमेरिका सीमा से लगभग 12 मीटर की दूरी पर रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) को चार लोगों के शव मिले थे। अधिकारियों का मानना ​​​​है कि अमेरिका में घुसने की कोशिश करते समय उनकी मौत हो गई थी।

Loading

Back
Messenger