Breaking News

Meloni के बाद पोप ने भी इतालवियों से ज्यादा बच्चों को जन्म देने को कहा

इटली की कंजरवेटिव प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से इत्तेफाक रखते हुए पोप फ्रांसिस ने शुक्रवार को इटली के लोगों को ज्यादा बच्चों को जन्म देने को कहा और युवा जोड़ों के मन में बैठे वित्तीय परेशानियों के डर की आलोचना की और कहा कि ‘‘स्वार्थी, अहंकार’’ से भरे फैसलों के कारण जन्म दर रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर है और इससे देश के आर्थिक भविष्य को खतरा होने का डर है।
पोप फ्रांसीस ने ‘‘डेमोग्राफिक विंटर’’ (जन्मदर में कमी या जनसंख्या वृद्धि दर का नकारात्मक होना) की स्थिति को समाप्त करने के लिए ठोक राजनीतिक कदम उठाने की बात कही।

इटली में नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि दर के कारण पिछले साल बारी के आकार के शहर की जनसंख्या समाप्त हो गयी।
बच्चों की जगह पालतू पशु रखने वाले जोड़ों की कटु आलोचना करते हुए पोप फ्रांसीस ने जोड़ों को परिवार बढ़ाने में मदद करने के लिए संसाधन मुहैया कराने की अपील करते हुए कहा कि भविष्य के लिए आशा के पौधे लगाने जरूरी हैं।
परिवारों का समर्थन करने वाले वार्षिक जमावड़े में पोप ने कहा, ‘‘ कृपया बंध्यता और निराशा की ओर ना जाएं। कृपया इसपर भरोसा ना करें कि इतिहास तय हो चुका है और इसे बदलने के लिए कुछ नहीं दिया जा सकता है।’’
इटली में पिछले साल जन्म दर बहुत कम (3,92,598) रही थी जबकि इस अवधि में 7,13,499 लोगों की मृत्यु हुई थी। इस कारण पिछले साल इटली में जनसंख्या वृद्धि दर नकारात्मक रही थी।

Loading

Back
Messenger