Breaking News

दिन-ब-दिन पाकिस्तान के लिए नासूर बनता जा रहा है TTP, पेशावर की मस्जिद के बाद अब पुलिस स्टेशन पर किया जबरदस्त अटैक

आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान इन दिनों आतंकवाद की भी मार झेल रहा है। जिस आतंकवाद को बरसों तक उसने पाला पोसा अब वहीं उसके गले की फांस बनता जा रहा है। पेशावर घातक आत्मघाती बम विस्फोट में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस आतंकी वारदात के बाद अब मियांवाली में एक पुलिस स्टेशन पर 31 जनवरी की रात प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने हमला कर दिया। पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने देर रात दावा किया कि हमले को नाकाम कर दिया गया है। आतंकी संगठन ने अब तक खैबर पख्तूनख्वा और अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में पुलिस स्टेशनों और चेक पोस्टों को निशाना बनाया था। देश में आतंकवाद के पुनरुत्थान के बाद पहली बार पंजाब के एक पुलिस स्टेशन पर अपनी नजरें जमाई हैं।

इसे भी पढ़ें: Peshawar Mosque Attack | पाक ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकारा, पाकिस्तान ने ही बोए है आतंकवाद के बीज, अब फसल काट रहा है

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक डॉ उस्मान अनवर ने डॉन से पुष्टि की कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीटीपी से जुड़े सशस्त्र हमलावरों ने पुलिस स्टेशन पर हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि टीटीपी के खिलाफ एक बड़े अभियान के लिए लाहौर पुलिस और पंजाब सीटीडी के अलावा तीन क्षेत्रों मियांवाली, डेरा गाजी खान और सरगोधा से पुलिस दल मियांवाली पहुंचे। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला रात करीब 9 बजे शुरू हुआ, जब आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से मकरवाल पुलिस स्टेशन पर भारी गोलीबारी की। इसके परिणामस्वरूप भारी गोलीबारी हुई, क्योंकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जो दो घंटे तक चली। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Economic Crisis: UAE और चीन ने बिना शर्त के लोन देने से किया इंकार, बैंक से लेकर एयरलाइन तक बेचगा पाकिस्‍तान

हालांकि, हमले के दौरान पुलिस कर्मियों के किसी भी घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। मियांवाली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस स्टेशन में तैनात कर्मियों ने हमले को टालते हुए तेजी से प्रतिक्रिया की। अधिकारी ने कहा कि इसाखेल तहसील में मकरवाल, ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्र है, जो कोयला खदानों के लिए जाना जाता है। 

Loading

Back
Messenger