Breaking News

Pakistan में देश छोड़कर भागे विमानों के पायलट, जानें क्या है रहस्य?

पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो गया है। 8 दलों के सहारे नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। लेकिन तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच पाकिस्तान में नया बवाल शुरू हो गया है। पाकिस्तान में विमानों के पायलट और एयर होस्टस पहली फ्लाइट पकड़कर देश छोड़कर भाग रहे हैं। जिसका जैसा जुगाड़ लग रहा है वो पाकिस्तान को गुड बॉय बोलकर देश से निकल रहा है। इस हैरान करने वाली घटना की शुरुआत ताजा मामले से करते हैं। पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस पीआईए के कनाडा में अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया। एयर होस्टस मरियम रजा इस्लामाबाद से पीआईए के विमान में चढीं। इस विमान को कनाडा आना था। विमान कनाडा उतर भी गया। लेकिन जब वापसी की बारी आई तो एयर होस्टस मरियम रजा ड्यूटी पर ही नहीं लौटीं। 

इसे भी पढ़ें: हाथों में कटोरा, जुबान पर जहर, Pakistan ने नए प्रधानमंत्री को कैसे मानवाधिकार कार्यकर्ता ने PoK को लेकर दिखाया आईना

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, जब मरियम की तलाश कर रहे अधिकारियों ने उसके होटल के कमरे को खोला, तो उन्हें ‘धन्यवाद, पीआईए’ नोट के साथ उसकी पीआईए वर्दी मिली। मरियम रज़ा पीआईए क्रू सदस्य के कनाडा में गायब होने का अकेला उदाहरण नहीं है। दरअसल, वह सिर्फ एक ट्रेंड को फॉलो कर रही थीं। मरियम का लापता होना जनवरी 2024 में कनाडा में पीआईए फ्लाइट अटेंडेंट फैजा मुख्तार के लापता होने के ठीक एक महीने बाद हुआ है। पिछले कुछ महीने में पाकिस्तान की 14 एयर होस्टस वापस नहीं आई हैं। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan से सुधर पाएंगे रिश्ते? फिर बढ़ाया दोस्ती का हाथ! मोदी ने भेजी शुभकामनाएं

पाकिस्तान में आर्थिक कठिनाइयों और अनिश्चित संभावनाओं का सामना कर रहे पीआईए के कई चालक दल के सदस्य कनाडा में शरण मांगने को अपनी परिस्थितियों से बचने के साधन के रूप में देखते हैं। स्थिति ने पाकिस्तानी और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स दोनों का ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें पीआईए द्वारा अपने कर्मचारियों को बनाए रखने और अपनी प्रतिष्ठा को प्रबंधित करने में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया है। 

Loading

Back
Messenger