Breaking News

Syria में अमेरिका रूस आमने-सामने, पुतिन ने अचानक क्यों कराई बमबारी?

दुनियाभर में कई मोर्चों पर युद्ध लड़ा जा रहा है। एक ओर सालों से चल रहा रूस यूक्रेन के बीच का युद्ध तो दूसरी ओर मडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग। इस बीच जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक सीरिया में जंग का दूसरा मोर्चा खुलता नजर आ रहा है। ब्रिटेन स्थित समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के अनुसार, 1 दिसंबर को रूस द्वारा क्षेत्र में कई हवाई हमले किए जाने के बाद उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब में कम से कम आठ लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए। अलेप्पो के यूनिवर्सिटी अस्पताल पर हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और 23 अन्य घायल हो गए। 

इसे भी पढ़ें: Trump ने उधर भारत समेत 9 देशों को धमकाया, इधर पुतिन के दिल्ली दौरे पर बड़ा अपडेट आया

सीरिया सिविल डिफेंस ने फुटेज जारी किया जिसमें एक क्षतिग्रस्त, जली हुई सड़क दिखाई दे रही है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह एक आवासीय क्षेत्र में थी। आगे के फुटेज में व्हाइट हेलमेट्स को घायल लोगों को इदलिब यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया है। ये हमला साल 2016 के बाद से अलेप्पो पर रूस के पहले हमले के बाद हुआ है, जब विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर के अधिकांश हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया था। सभी विद्रोहियों और उनके समर्थकों से मुक़ाबले और सीरिया की स्थिरता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने” की कसम खाई है।

12 total views , 1 views today

Back
Messenger