Breaking News

Canada के साथ आए अमेरिका-ब्रिटेन, भारत के पक्के दोस्त रूस ने खालिस्तान पर लगा दी ट्रूडो की क्लास

खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के पुराने विवाद ने एक बार फिर से गंभीर रूप ले लिया है। इस मामले को लेकर दोनों देशों के राजनयिक रिश्तें टूट की कगार पर पहुंचते दिख रहे हैं। इस विवाद की वदह से दोनों देश एक दूसरे के कुछ राजनयिकों को निकाल भी चुके हैं। इसी बीच मामले को लेकर रूसी मीडिया ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की आलोचना की है। रूसी मीडिया चैनल आरटी ने एक मीम शेयर करते हुए ट्रूडो और उनके खालिस्तानी प्रेम को दिखाया है। मीम में म्युजिक पर डांस करते एक लड़के को जस्टिन ट्रूडो बताया गया है। वहीं लड़के के डांस को इंजॉय करते दो लोगों को खालिस्तानी अलगाववादी बताया गया है। मीम के साथ कैप्शन में लिखा गया कि भारत विरोधी रिपोर्ट ट्रूडो के घर के अंदर उसके पास मूव्स तो है लेकिन सबूत नहीं है। जब आपके हाथ से सत्ता जा रही हो और आपको वोटों की बहुत जरूरत हो तो आप बस एक ही काम कर सकते हैं- जस्ट डांस। 

इसे भी पढ़ें: Canada को 26 प्रत्यर्पण के लिए भेजी गई रिक्वेस्ट, विदेश मंत्रालय ने एक-एक कर गिना दिए सारे नाम

अमेरिका ने भारत को नसीहत दी है कि वो जल्द से जल्द जांच में भारत की मदद करे क्योंकि भारत ने अभी तक जांच में सहयोग नहीं किया है। यानी अमेरिका सीधे सीधे कनाडा की तरफ जाकर खड़ा हो गया है। वैसे अमेरिका खुद भी बेबुनियाद आरोप लगा चुका है कि भारतीय एजेंट्स उसकी जमीन पर खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मरवाना चाहते हैं।  ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात की है। भारत से मुंह की खाने के बाद जस्टिन ट्रूडो ने यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को फोन लगा डाला। ब्रिटेन ने कहा कि भारत सरकार से जुड़ी कनाडाई जांच को लेकर कनाडा के साझेदारों के संपर्क में है और उसने ओटावा की न्यायिक प्रणाली पर विश्वास जताया।  

इसे भी पढ़ें: India Canada Row पर फाइव आइज की प्रतिक्रिया पर क्या है भारत का रिएक्शन, विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

बता दें कि जस्टिन ट्रूडो की तरफ से भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर वो खुद अपने घर में भी घिरे दिख रहे हैं। कनाडाई पत्रकारों ने जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधा है। कनाडा के वरिष्ठ पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने एक्स पर लिखा कि भारत के साथ रिश्ते खराब करने के बाद जस्टिन ट्रूडो एक बार फिर से मामले को लेकर जनता को पुख्ता सबूत देने में नाकाम रहे हैं। राजनयिकों को निकाला जा चुका है। हम अब भी मेरा यकीन करो दोस्त वाले फेज में हैं।  

Loading

Back
Messenger