इजरायल और फिलिस्तीन के बीच का विवाद कब सुलझेगा, कैसे सुलझेगा? इसको लेकर तमाम तरह की चर्चा और विमर्शों के बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठे बिठाए एक रास्ता चुन लिया है। जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई है। पूरी दुनिया इस सोच में पड़ गई है कि आखिर ट्रंप ने ये फैसला लिया तो लिया कैसे? इजरायल फिलिस्तीन विवाद के बीच ट्रंप की कोशिशें ट्रंप के पिछले कार्यकाल में साफ नजर आती हैं। लेकिन इस बार ट्रंप ने सीधे सीधे ऐलान कर दिया है कि वो गाजा स्ट्रिप को टेकओवर कर लेंगे। उनका ये बयान ये बताने के लिए काफी है कि ट्रंप इस बार इजरायल और फिलिस्तीन जंग को लेकर फुट एक्टिव मोड में हैं। गाजा स्ट्रिप को लेकर उनका ये ऐलान सभी को हैरान कर रहा है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि जब इजरायल के प्रधानमंत्री अमेरिका जाएंगे तो इतनी बड़ी घोषणा दोनों नेता एक साथ मिलकर करेंगे।
इसे भी पढ़ें: धोखेबाज, नफरत करती हो! राहुल के साथ फोटो सेशन काने वाली अमेरिकी सांसद पर क्यों भड़क गए एलन मास्क?
व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात का मौका था। मुलाकात तक तो सब ठीक था और लगा कि दोनों देश युद्ध की स्थिति और परिस्थितियों को लेकर बात करेंगे। हमास से कैसे निपटा जाए इसको लेकर चर्चा करेंगे। लेकिन यहां तो सबकुछ उल्टा हो गया। ऐलान गाजा पट्टी को लेकर हो गया। कहा गया कि गाजा पट्टी को अमेरिका टेक ओवर करेगा और इसका स्वामित्व भी अपने पास रखेगा। यानी ओनरशिप की बात डोनाल्ड ट्रंप अपने बयान में कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि वो चाहते हैं कि अमेरिका गाजा पट्टी का स्वामित्व ले और इसका विकास करे। उन्होंने कहा कि अमेरिका देश युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और इसका विकास करेगा। साथ ही इसका मालिकाना हक अपने पास रखेगा। ट्रंप ने कहा कि हम इस जगह पर अधिकार जमाएंगे और इस जगह पर मौजूद सभी खतरनाक बमों और दूसरे हथियारों को नष्ट करने और नष्ट हो चुकी इमारतों को हटाने की जिम्मेदारी हमारी होगी।
इसे भी पढ़ें: Trump ने India के साथ किया खेल, कर डाली बड़ी बेइज्जती, हाथों में हथकड़ी के साथ भारतीयों को लेकर आज पहुंचेगा प्लेन अमृतसर
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि रिपब्लिकन नेता का विचार कुछ ऐसा है जो इतिहास बदल सकता है और कहा कि ट्रम्प गाजा के लिए एक अलग भविष्य की कल्पना करते हैं। इस घोषणा से दुनिया भर में सदमा लगने और मध्य पूर्व में भूराजनीतिक गतिशीलता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। इज़राइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास अक्टूबर 2023 से हालिया युद्धविराम तक गाजा में खूनी युद्ध में लगे हुए थे। इज़रायली बमबारी ने पट्टी की लगभग सभी संरचनाओं को नष्ट कर दिया है, जिससे यह रहने लायक नहीं रह गया है और सैकड़ों हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। यह क्षेत्र, जो दुनिया में सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है, की कुल आबादी लगभग 2.1 मिलियन है।