Breaking News

अमेरिका ने प्रधानमंत्री प्रचंड को बधाई देते हुए कहा, लोकतंत्र के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता एक मिसाल

अमेरिका ने मंगलवार को नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को बधाई दी और कहा कि लोकतंत्र के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। अमेरिका ने कहा कि वह द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर हमेशा नेपाल सरकार के साथ खड़ा रहेगा।
अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘नेपाल की लोकतंत्र को लेकर प्रतिबद्धता दुनियाभर के देशों के लिए एक मिसाल है। अमेरिका इस हिमालयी देश का सहयोग करने को लेकर उत्सुक है, क्योंकि उसने अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूत करना जारी रखा है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘हमें नेपाल के साथ मजबूत और दीर्घकालिक संबंधों को लेकर गर्व है। हम द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों (जैसे कि सतत आर्थिक विकास हासिल करना और लोकतंत्र और मानवाधिकार को मजबूत करना) को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा नेपाल सरकार के साथ खड़े रहेंगे।’’
चीन के नजदीकी माने जाने वाले 68 वर्षीय प्रचंड ने सोमवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

Loading

Back
Messenger