Breaking News

America: फिलाडेल्फिया में गोलीबारी में चार लोगों की मौत, संदिग्ध गिरफ्तार

फिलाडेल्फिया। अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में सोमवार रात को ‘बुलेफप्रूफ जैकेट’ पहने एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां चलायी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हुए हैं।
पुलिस आयुक्त डेनियल आउटलॉ ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हताहत हुए सभी पुरुष हैं। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध ने ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ पहन रखी थी, उसके पास कई मैगजीन, एक ‘एआर-टाइप राइफल’, एक हैंडगन और एक पुलिस स्कैनर था।

इसे भी पढ़ें: IMF ने दी हरी झंडी तो रॉकेट हुआ बाजार, पाकिस्तान के शेयरों में 15 साल की सबसे बड़ी बढ़त देखी गई

आउटलॉ ने कहा, ‘‘अभी हमें बस इतना पता है कि यह व्यक्ति अपने घर से निकला और उसने लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।’’
अधिकारियों के अनुसार, इस घटना से एक दिन पहले बाल्टीमोर में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 28 अन्य लोग घायल हुए थे।
आंकड़ों के अनुसार, फिलाडेल्फिया में गोलीबारी देश में इस साल सामूहिक गोलीबारी की 29वीं घटना है।

Loading

Back
Messenger