Breaking News

Bangladesh के तख्तापलट में America का हाथ? Sheikh Hasina के अधूरे भाषण के सामने आने के बाद लग रहे आरोप

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। हसीना ने अमेरिका पर देश में सत्ता परिवर्तन की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका बंगाल की खाड़ी पर अपना प्रभुत्व जमाने के लिए बांग्लादेश से सेंट मार्टिन द्वीप की मांग कर रहा था। हसीना ने इस द्वीप को अमेरिका के हवाले करने से मना कर दिया, इसलिए उन्होंने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन की साजिश रची। बता दें, हसीना देश छोड़ने से पहले देशवासियों को संबोधित करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने और ढाका स्थित अपने आवास को छोड़ने से पहले शेख हसीना एक भाषण देना चाहती थी, जो नहीं हो सकता क्योंकि प्रदर्शनकारी उनके आवास तक पहुंच गए थे। अब भारत में रहते हुए हसीना ने अपने करीबी सहयोगियों से इस भाषण के बारे में बात की है। उनके अधूरे भाषण में कहा गया है, ‘मैंने इसलिए इस्तीफा दिया ताकि मुझे शवों का जुलूस न देखना पड़े। वे छात्रों के शवों पर सत्ता में आना चाहते थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया। मैंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मैं सत्ता में बनी रह सकती थी, अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता को त्याग दिया होता और अमेरिका को बंगाल की खाड़ी पर अपना प्रभुत्व जमाने दिया होता। मैं अपने देश के लोगों से विनती करती हूं कि कृपया कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं।’
 

इसे भी पढ़ें: S Jaishankar ने कहा, भारत के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में प्रमुख साझेदार है Maldives

भाषण में आगे कहा गया है, ‘शायद, अगर मैं देश में रहती, तो और अधिक लोगों की जान चली जाती। मैंने खुद को हटा लिया है। आप मेरी ताकत थे, आप मुझे नहीं चाहते थे, इसलिए मैं चली गई।’ इसमें कहा गया है कि उम्मीद मत खोना। मैं जल्द ही वापस आऊंगी। मैं हार गयी हूं, लेकिन बांग्लादेश के लोग जीत गए हैं, वे लोग जिनके लिए मेरे पिता, मेरा परिवार मर गया। बता दें, सेंट मार्टिन द्वीप बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्वी भाग में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल केवल 3 वर्ग किलोमीटर फैला हुआ है।
भाषण में हसीना ने कहा, ‘अगर मैं देश में रहती, तो और अधिक जानें जातीं, और अधिक संसाधन नष्ट हो जाते। मैंने बाहर निकलने का बेहद कठिन निर्णय लिया। मैं आपकी नेता बनी, क्योंकि आपने मुझे चुना, आप मेरी ताकत थे। अवामी लीग ने बार-बार आवाज़ उठाई है। मैं हमेशा बांग्लादेश के भविष्य के लिए प्रार्थना करूंगी।’

Loading

Back
Messenger