Breaking News

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर का मुरीद हुआ अमेरिका, विदेश मंत्री की तारीफ कर बताया उन्हें मॉडर्न अमेरिका भारत संबंधों का वास्तुकार

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर है। अमेरिका के दौरे के दौरान भारत के विदेश मंत्री ने मोदी सरकार में भारत और अमेरिका के संबंधों को एक अलग स्तर पर ले जाने की बात कही थी। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते चंद्रयान की तरह ही चांदी या उससे भी ऊपर तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका संबंध अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। मोदी सरकार इसे अलग स्तर पर ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है।
 
भारत अमेरिका रिश्तों को लेकर इस सोच को रखना वाले जयशंकर का अब अमेरिका मुरीद हो गया है। एस जयशंकर की अमेरिकी यात्रा के बाद अमेरिकी प्रशासन ने एस जयशंकर की जमकर तारीफ की है। बाइडेन प्रशासन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एस जयशंकर ने आधुनिक रिश्तों के वास्तुकार की तरह अहम भूमिका निभाई है।
 
जानकारी के मुताबिक जयशंकर शनिवार को भारतीय दूतावास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत वंश को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जी-20 का सफल आयोजन अमेरिका के समर्थन के बिना होना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर जी-20 के सदस्य इसके सफलता के लिए काम नहीं करते तो सब का साथ आ पाना मुश्किल था। 
बता दे की विदेश मंत्री एस जयशंकर 22 सितंबर से 30 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर थे। इस यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा की 78 वे सत्र को उन्होंने न्यूयॉर्क में भी संबोधित किया। बता दें कि भारतीय दूतावास में आयोजितकार्यक्रम में जयशंकर के लिए ये बाते कही गई है। इस कार्यक्रम में अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति, राज्य के उप सचिव रिचर्ड वर्मा, राष्ट्रपति बाइडेन की घरेलू नीति सलाहकार नीरा टंडन, व्हाइट हाउस ऑफिस के राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के निदेशक डॉ राहुल गुप्ता और नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक डॉ. सेथुरमन पंचनाथन शामिल हुए थे।

Loading

Back
Messenger