तीसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौरे में पीएम मोदी ने इटली के अपुलिया में कदम रखें। जहां मेजबान इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे का स्वागत किया। दोनों ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया और हंसते हुए एक दूसरे का हाल चाल जाना। फिर फोटो का इंतजार कर रहे कैमरों को हाथ समेट कर पोज दिया। इस दौरान भी जॉर्जिया मेलोनी पीएम मोदी से लगातार सवाल करती रही और पीएम मोदी भी हंसते हुए जवाब देते हुए नजर आए। विश्व मंच पर ये पहली बार नहीं कि जब पीएम मोदी और मेलोनी गर्मजोशी से मिले हो। आपको जार्जिया मेलोनी की ली गई 6 महीने पुरानी सेल्फी याद होगी। जिसके कैप्शन ने इंटरनेट सनसनी मचा दी थी। मेलोनी ने इसके कैप्शन में लिखा था गुड फ्रेंड्स एट कॉप 2024, हैशटैग मेलोडी। यानी मेलोनी और मोदी। दोस्ती के इस पैगाम पर पीएम मोदी का जवाब आया और लिखा कि दोस्तों से मिलना हमेशा अच्छा होता है।
इसे भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस को गले लगाने से सुनक संग बात, पीएम मोदी ने इटली में जी7 शिखर सम्मेलन की झलकियां शेयर की
पिछले साल जब भारत ने पहली बार जी20 की अध्यक्षता की थी तो इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी दिल्ली पहुंची थी और कोणार्क बैकग्राउंड पर दोनों की जुगलबंदी ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। बढ़ते हुए वक्त के साथ मोदी और मेलोनी की दोस्ती भी गहरी होती गई जो आज एक बार फिर इटली के अपुलिया में महसूस किया गया। जॉर्जिया मेलोनी के अलावा पीएम मोदी ने जी7 में और भी राष्ट्रध्यक्षों से मुलाकात की है। दुनिया के दो महाशक्तियों यानी भारत के प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन एक दूसरे से मिले। मोदी और बाइडेन गर्मजोशी से एक दूसरे से मिले।
रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा पर मैक्रों से बात
इससे पहले पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरान मैक्रों ने गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। जी7 के बैनर तले दोनों की द्विपक्षीय वार्ता हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात कर रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष के क्षेत्रों समेत सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं की मुलाकात इटली के दक्षिणी शहर बारी में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर हुई।
इसे भी पढ़ें: Prime Minister Modi इटली में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत रवाना
सुनक से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक से मुलाकात की और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के अपने तीसरे कार्यकाल में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने अपुलिया के रिसॉर्ट बोर्गो एग्नाजिया में 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान गले मिलकर एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया। मोदी ने इस मुलाकात के तुरंत बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इटली में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत खुशी हुई। मैंने राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।’’ मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने की काफी संभावनाएं हैं। हमने रक्षा क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने के बारे में भी बात की।
जेलेंस्की को सुझाया बातचीत और कूटनीति का रास्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत, रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपने साधनों के भीतर हरसंभव प्रयास करना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शांति का रास्ता ‘‘बातचीत और कूटनीति’’ से होकर गुजरता है। मोदी ने इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर जेलेंस्की से मुलाकात की।