जम्मू-कश्मीर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सेना के तकनीशियन पाब्बल्ला अनिल (29) ने अपनी पत्नी को पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था, जिसके बाद वह लिखित परीक्षा में शामिल हुईं। अनिल के एक रिश्तेदार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सेना का एक हेलीकॉप्टर किसी तकनीकी खामी के चलते जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके कारण इसमें सवार तकनीशियन अनिल की मौत हो गई और दो पायलट घायल हुए। अनिल तेलंगाना के राजन्ना सिरसिल्ला जिले के रहने वाले थे।
बोइनापल्ली गांव के सरपंच एवं अनिल के रिश्तेदार जी. शंकर ने कहा कि अनिल हाल ही में अपने पैतृक जिले में आए थे और 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे।
शंकर ने पीटीआई-से कहा, ‘‘अनिल ने अपनी पत्नी सौजन्य को सरकारी नौकरी करने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि वह स्नातक हैं। वह पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होना चाहती थीं, जिसे लेकर अनिल ने उन्हें प्रोत्साहित किया। वह नतीजे का इंतजार कर रही हैं।’’
अनिल 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके माता-पिता आज भी जिले के मलकापुर गांव में रहते हैं।
वहीं, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के.टी. रामा राव ने सेना के तकनीशियन अनिल की मौत पर दुख जताया है।
मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, के.टी. रामा राव ने मृतक के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।