Breaking News

Pakistan में भारत का एक और दुश्मन कैसे हुआ ढेर, अंडरवर्ल्ड डॉन की मौत पर सरबजीत की बेटी ने खुफिया एजेंसी को लेकर कर दिया चौंकाने वाला दावा

पाकिस्तान से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। पकिस्तान में फिर से एक बार एक अंडरवर्ल्ड डॉन की एक गनमैन ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है। ये डॉन आमिर शरफराज है। लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने अंडरवर्ल्ड डॉन आमिर शरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी है। आमिर शरफराज वही है जिसने आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या की थी। पाकिस्तान की कोर्ट लखपत जेल में आमिर शरफराज ने पॉलीथिन से गला घोंटने के बाद पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़ें: Sarabjit की हत्यारे की मौत पर बेटी का बयान, कहा ये न्याय नहीं

11 साल बाद मिली सजा

माना जाता है कि आईएएसआई के इशारे पर ही आमिर शरफराज ने 2013 में लखपत जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या को अंजाम दिया था। दिसंबर 2018 में पाकिस्तान की एक कोर्ट ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए आमिर शरफराज को रिहा कर दिया था। अब 11 साल बाद उसे उसके किए की सजा मिल गयी। दरअसल, साल 1990 में सरबजीत गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। उसके बाद से ही वो पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहे थे। साल 2016 में सरबजीत पर एक फ़िल्म भी बनी थी। जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे। 

रणदीप हुड्डा ने अज्ञात इंसान को कहा- थैंक्यू

मौत की खबर के बाद उन्होंने अज्ञात हमलावर का धन्यवाद किया। सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा ने लिखा कि थैंक यू अज्ञात इंसान। अपनी बहन दलबीर कौर को याद और बहन स्वप्नदीप, पूनम को प्यार भेजते हुए आज शहीद सरबजीत सिंह को कुछ न्याय मिला है। रणदीप ने जिस दलबीर कौर का नाम लिया है वो सरबजीत सिंह की बहन हैं, जिनका दो साल पहले ही निधन हुआ है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सिख समुदाय को बैसाखी की बधाई दी

 बेटी ने कहा- कर्मों का फल मिला

आमिर सरफराज की हत्या पर सरबजीत की बेटी ने कहा कि ये उसके कर्मों का फल मिला है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने मेरे पिता को हमला करके जेल में बुरी तरह से घायल कर दिया। उसके बाद उनकी वहां मौत हो गई थी। उनमें से एक शख्स को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। जिसप पर मैं यही कहना चाहती हूं कि ये उसके कर्मों का फल है। इसके साथ ही ये पाकिस्तान की बहुत बड़ी साजिश भी है सरकार की तरफ से। पाकिस्तान की सरकार को लगता हो कि वो राज बाहर न आ जाएं क्योंकि पाक खुफिया एजेंसी की मिलीभगत ने ही मेरे पिता की हत्या को अंजाम दिया था। 

Loading

Back
Messenger