Breaking News

Bangladesh में एक जनजातीय संगठन के हमले में दो सैनिकों की मौत, दो अन्य घायल: सेना

बांग्लादेश की सेना ने बुधवार को कहा कि देश के दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में नवगठित आदिवासी संगठन ने एक सैन्य दल पर हमला कर दिया जिससे दो सैनिकों की मौत हो गयी एवं दो अन्य घायल हो गये।
रक्षा मंत्रालय के ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) निदेशालय ने कहा कि मंगलवार देर शाम यह हमला तब किया गया है जब कुकी-चिन नेशनल आर्मी (केएनए) के अस्थायी ‘आतंकवादी ठिकाने’ की खुफिया खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों का एक दस्ता बंदरबान जिले के रूम्मा क्षेत्र में पहुंचा।

उसने कहा कि केएन ने सुरक्षाकर्मियों के इस दल पर हमला कर दिया जिसके बाद अब इस संगठन की घेरोबंदी की जा रही है।
आईएसपीआर ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘ बांग्लादेश सेना के गश्ती दल को आतंकवादियों ने अचानक देशी बम विस्फोट की चपेट में ले लिया और फिर उसपर गोलीबारी भी की। इस हमले में दो सैनिकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

Loading

Back
Messenger