कीव। यूक्रेन के क्रीवी री के महापौर ने कहा है कि रात में रूसी मिसाइलों से शहर के आवासीय क्षेत्रों पर किये गये हमले में 10 लोग मारे गये।
महापौर ओलेकासंद्र विकुल ने बताया कि इस हमले में 28 अन्य घायल भी हुए हैं और समझा जाता है कि कम से कम एक व्यक्ति मलबे के नीचे दबा है।
इसे भी पढ़ें: सीबीआई ने ईपीएफओ के अधिकारी को 12 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
उन्होंने टेलीग्राम पर मंगलवार अपराह्न में की गयी एक पोस्ट में दी गयी ताजा जानकारी में कहा कि एक दर्जन घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।