Breaking News

Papua New Guinea में जनजातीय हिंसा में कम से कम 26 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या और बढ़ने के आसार

मेलबर्न। पापुआ न्यू गिनी में जनजातीय हिंसा में कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी गयी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खबरों में सोमवार को यह जानकारी सामने आयी है। रॉयल पापुआ न्यू गिनी कांस्टेबुलरी के कार्यवाहक अधीक्षक जॉर्ज काकस ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) को बताया कि दक्षिण प्रशांत राष्ट्र के सुदूरवर्ती ईंगा प्रांत में रविवार को एक जनजाति के सदस्य, उनके सहयोगी और भाड़े पर लड़नेवाले सैनिक पड़ोस के एक जनजाति समुदाय के लोगों पर हमला करने के लिए जा रहे थे कि तभी उन पर घात लगाकर हमला किया गया। 
एबीसी की खबर के मुताबिक, काकस ने शुरू में 53 लोगों के मारे जाने की सूचना दी थी लेकिन बाद में सुरक्षा बलों ने मृतकों की संख्या 26 बताई। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतकों में हमला करने वाले लोग भी शामिल है या नहीं। काकस ने बताया कि घटनास्थल, सड़कों और नदी के किनारे से शवों को बरामद कर पुलिस के ट्रकों के जरिये अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी अब भी गोली लगे, घायलों और झाड़ियों की ओर भागे लोगों की तलाश में जुटे हैं। पोर्ट मोरेस्बी पुलिस ने नरसंहार को लेकर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के सवालों पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी। 
वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि उनकी सरकार पापुआ न्यू गिनी की सहायता करने के लिए तैयार है। पापुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रेलिया का निकटतम पड़ोसी है और सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई विदेशी सहायता प्राप्त करने वाला देश है। अल्बनीज ने कहा, पापुआ न्यू गिनी से जो खबर आई है, वह बहुत परेशान करने वाली है।

Loading

Back
Messenger