Breaking News

Australia के विपक्ष के नेता डटन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों के मद्देनजर मजबूत द्विपक्षीय समर्थन सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के विपक्ष के नेता पीटर डटन की सराहना की।
मोदी ने तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में डटन से यहां मुलाकात की। डटन ने दोनों नेताओं की बैठक को ‘सार्थक’ बताया।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आपसे फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा। सराहना करता हूं कि आप भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए द्विपक्षीय समर्थन सुनिश्चित कर रहे हैं।’’

वर्ष 2020 में, दोनों देशों के बीच संबंध एक नए स्तर पर पहुंच गए थे। दोनों देशों ने अपने संबंधों को नए स्तर पर पहुंचाते हुए ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ की और चीन के साथ अपने ठंडे संबंधों की पृष्ठभूमि में सैन्य ठिकानों तक पारस्परिक पहुंच के लिए एक ऐतिहासिक करार सहित महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
डटन ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के सदस्य हैं।
मुलाकात के बाद डटन ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के एक करीबी मित्र नरेन्द्र मोदी के साथ फिर से मिलना शानदार रहा। भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के विशेष और बढ़ते संबंधों पर गर्व है और आने वाले वर्षों में यह और मजबूत हो सकता है।’’

डटन मंगलवार को कुडोस बैंक एरिना में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में भी मौजूद थे।
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया था, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के एक करीबी मित्र नरेन्द्र मोदी का हमारे देश में स्वागत करने के लिए आज रात सिडनी में शानदार माहौल है।’’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक ऐसा रिश्ता, जिसे सभी राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी में विपक्ष के नेता पीटर डटन के साथ सार्थक बैठक की।’’

मंत्रालय ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी साझेदारी को मिल रहे मजबूत द्विपक्षीय समर्थन की सराहना की। साथ ही द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें लोगों के बीच संबंध और क्षेत्रीय मुद्दे शामिल हैं।’’
प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत सोमवार से सिडनी में हैं। ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उन्होंने जापान और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा की थी।

Loading

Back
Messenger