Breaking News

एंकोरेज के समीप हिमस्खलन में कई स्कीयर फंसे

अमेरिका में अलास्का के एक दूरदराज के क्षेत्र में हिमस्खलन के कारण कई ‘स्कीयर’ (स्की करने वाले) फंस गए हैं। अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने बुधवार को यह जानकारी दी।
फंसे हुए ‘स्कीयर’ की संख्या एवं स्थिति का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

अलास्का स्टेट ट्रूपर्स के प्रवक्ता ऑस्टिन मैकडैनियल ने बताया कि यह हादसा मंगलवार दोपहर को एंकोरेज से लगभग 64 किलोमीटर दक्षिण में स्थित गिर्डवुड के स्कीइंग क्षेत्र के पास हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस कंपनी के सहयोग से वे स्कीइंग कर रहे थे, उसने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन बर्फ की गहराई के कारण वह ऐसा करने में असमर्थ रही।’’
उन्होंने कहा कि ट्रूपर घटनास्थल पर फिर पहुंचने का प्रयास करेंगे।

Loading

Back
Messenger