Breaking News

बांग्लादेश का न्यायाधिकरण पूर्व प्रधानमंत्री Sheikh Hasina की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से जानकारी लेगा

ढाका । बांग्लादेश में एक विशेष न्यायाधिकरण पुलिस से इस बारे में जानकारी लेगा कि देश की सुरक्षा एजेंसियों ने अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके करीबी सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए क्या कदम उठाए हैं जिन पर कुछ महीने पहले हुए प्रदर्शनों में सैकड़ों लोगों की मौत के आरोप हैं। हसीना यहां छात्रों की अगुवाई में हुए प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश छोड़कर पांच अगस्त को भारत पहुंच गई थीं और तभी से वहां निर्वासन में रह रही हैं। ढाका स्थित ‘इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल’ ने 17 अक्टूबर को हसीना और 45 अन्य लोगों के लिए वारंट जारी किया था।
जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री, सलाहकार और सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। देश में इस समय अंतरिम सरकार है जिसके प्रमुख नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस हैं। न्यायाधिकरण में अभियोजक बी एम सुल्तान महमूद के अनुसार सोमवार को न्यायाधिकरण के समक्ष कम से कम 14 लोग पेश होंगे जिनमें एक पूर्व विधि मंत्री और हसीना के निजी क्षेत्र के एक सलाहकार और कारोबारी शामिल हैं। न्यायाधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि छह अन्य लोग बुधवार को पेश होंगे।
मामले में कम से कम 20 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। न्यायाधिकरण इस सिलसिले में हसीना समेत अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार करने की दिशा में हुई प्रगति के बारे में पुलिस से जानकारी लेगा। न्यायाधिकरण के मुख्य अभियोजक ने हसीना की गिरफ्तारी के लिए देश के पुलिस प्रमुख के माध्यम से इंटरपोल से मदद मांगी है। यूनुस ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा था कि उनका प्रशासन भारत से हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करेगा।

Loading

Back
Messenger