Breaking News

Vishwakhabram: जिस कॉल का इंतजार था आखिरकार वो आ गया, Barack Obama का वीडियो कॉल आते ही झूमने लगीं Kamala Harris

अमेरिका में चार महीने बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मैदान में उतरीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मिलने वाला समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।  डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवार बनने के लिए प्रतिनिधियों का पर्याप्त समर्थन जुटा चुकीं कमला हैरिस हालांकि अब तक इस बात से हैरान थीं कि क्यों अब तक पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके नाम का समर्थन नहीं किया है। हम आपको याद दिला दें कि जब जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने का ऐलान किया था तब पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन और प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने कमला हैरिस के नाम का समर्थन तत्काल कर दिया था। बाइडन ने भी कमला हैरिस को दिल से अपनाने की अपील करते हुए उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया था। साथ ही बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रचार के लिए जुटाये गये धन को कमला हैरिस के प्रचार के लिए उपयोग करने का निर्देश तक दे दिया था। लेकिन सब हैरत में थे कि बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा क्यों चुप हैं? हम आपको याद दिला दें कि ओबामा ने बाइडन के चुनावी रेस से बाहर होने के फैसले का स्वागत तो किया था लेकिन कमला हैरिस को कमान सौंपने के राष्ट्रपति के फैसले पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
लेकिन अब 19 अगस्त से शिकागो में शुरू होने वाले ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ से पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने कमला हैरिस को अपना समर्थन दे दिया है। ओबामा दंपति ने लगभग एक मिनट लंबे वीडियो कॉल के दौरान राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस की दावेदारी का समर्थन किया। ओबामा दंपति ने समर्थन जताने के लिए उपराष्ट्रपति को फोन किया तो देखते ही देखते यह खबर सुर्खियों में छा गयी। रिपोर्टों के मुताबिक, ओबामा ने कमला हैरिस से कहा कि हमने यह कहने के लिए फोन किया है कि मिशेल और मुझे आपका समर्थन करने और आपको इस चुनाव में ओवल ऑफिस तक पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश करने पर गर्व होगा। वहीं मिशेल ओबामा ने कहा कि कमला हैरिस मुझे आप पर गर्व है। इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: हमें तुम पर गर्व है…बराक और मिशेल ओबामा ने कर ही दिया कमला हैरिस का समर्थन, जानें क्या कहा?

हम आपको बता दें कि ओबामा दंपति से बात करते समय कमला हैरिस का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह बातचीत के दौरान लगभग झूमती हुई नजर आ रही हैं। सेल फोन पर बात करते हुए मुस्कुराहट के साथ कमला हैरिस ने समर्थन और दोस्ती निभाते रहने के लिए ओबामा दंपति का आभार व्यक्त किया। कमला हैरिस ने कहा कि आप दोनों को धन्यवाद। आपका समर्थन बहुत मायने रखता है। इस बीच, कमला हैरिस के प्रचार अभियान ने ओबामा दंपति का फोन आने की खबरों की पुष्टि की है।
हम आपको बता दें कि अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने दोनों कार्यकाल पूरा होने के एक दशक बाद भी डेमोक्रेटिक पार्टी की सबसे लोकप्रिय शख्सियतों में से एक बने हुए हैं। बराक ओबामा ने बाइडन के चुनावी चंदा जुटाने के अभियान को भी समर्थन दिया था। अब जब उन्होंने कमला हैरिस को समर्थन दे दिया है तो उनके प्रचार अभियान में नई ऊर्जा आ गयी है। ओबामा का समर्थन मिलने से कमला हैरिस के प्रचार में आर्थिक मदद देने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। वैसे जबसे कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हुई हैं तबसे उन्हें रिकॉर्डतोड़ चंदा मिल रहा है। खास बात यह है कि उन्हें मदद देने वालों में पहली बार डेमोक्रेटिक पार्टी को दान दे रहे लोगों की संख्या काफी है। यानि अमेरिकी जनता भी इस बात को चाह रही है कि कोई युवा ही उनका नेतृत्व करे। हम आपको बता दें कि उम्र के मामले में कमला हैरिस वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लगभग बीस वर्ष छोटी हैं। 
बहरहाल, ओबामा की चुप्पी पर जो सवाल उठ रहे थे वह कमला हैरिस को उनकी वीडियो कॉल के बाद बंद हो गये हैं। हम आपको बता दें कि कुछ विश्लेषकों का मानना था कि ओबामा चाहते थे कि उनकी पत्नी मिशेल को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के सूत्रों ने इन खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि ओबामा ने कमला हैरिस को तत्काल समर्थन देने से इसलिए परहेज किया था क्योंकि वह चाहते थे कि उनकी पार्टी पहले उम्मीदवार चयन के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं को पूरा कर ले। दरअसल ओबामा नहीं चाहते थे कि उनके किसी बयान से पार्टी की कोई प्रक्रिया बाधित हो या किसी को उनके समर्थन से अनावश्यक बढ़त मिले। अब जबकि कमला हैरिस के पास पार्टी के प्रतिनिधियों का पर्याप्त समर्थन आ गया था इसलिए ओबामा ने भी उनके सिर पर हाथ रख कर जीत का आशीर्वाद दे दिया है।
– नीरज कुमार दुबे

Loading

Back
Messenger