बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने मंगलवार को कहा कि यदि उनके देश पर हमला होता है तो वह बेलारूस में तैनात किए जाने वाले रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का आदेश देने से हिचकिचाएंगे नहीं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में मॉस्को के पड़ोसी एवं सहयोगी देश बेलारूस में कम दूरी की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियारों को तैनात करने की योजना की घोषणा की थी और इस कदम को यूक्रेन को मदद मुहैया करा रहे पश्चिम को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
पुतिन ने जोर दिया था कि रूस परमाणु हथियारों पर अपना नियंत्रण रखेगा लेकिन लुकाशेंको का बयान उनके दावे के विरोधाभासी है।
बेलारूस के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक लुकाशेंको ने कहा, ‘‘भगवान न करे कि मुझे इन हथियारों का इस्तेमाल करने का फैसला करना पड़े, लेकिन यदि हमला होता है तो हम हिचकिचाएंगे नहीं।’’
रूसी अधिकारियों ने हालांकि तत्काल लुकाशेंकों की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रया नहीं दी है।
लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने ही पुतिन से बेलारूस में रूसी परमाणु हथियार तैनात करने को कहा था। उन्होंने तर्क दिया कि यह कदम किसी संभावित हमले को रोकने के लिए आवश्यक है।
लुकाशेंको ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कोई भी ऐसे देश से लड़ना नहीं चाहेगा, जिसके पास ये हथियार होंगे।’’
पुतिन ने लुकाशेंको के साथ शुक्रवार की बैठक के दौरान कहा था कि परमाणु हथियारों के लिए सुविधाओं के निर्माण का काम सात-आठ जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके तुरंत बाद उन्हें बेलारूसी क्षेत्र में ले जाया जाएगा।
लुकाशेंको ने मंगलवार को कहा, ‘‘रूसी हथियारों की तैनाती के लिए सबकुछ तैयार है।’’उन्होंने कहा, ‘‘जो हमें चाहिए उसे हासिल करने के लिए कुछ दिन चाहिएऔर हो सकता है कि हमारी मांग से कुछ ज्यादा ही मिले।’’
सामरिक परमाणु हथियार का उद्देश्य युद्ध के मैदान में दुश्मन की सेना और हथियारों को नष्ट करना होता है। अपेक्षाकृत इनकी मारक क्षमता पूरे शहर का नामो निशान मिटाने की ताकत रखने वाले और अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईबीसीएम) पर लगाए जाने वाले रणनीतिक परमाणु हथियारों से कम होतीहै।
लुकाशेंको ने कहा कि बेलारूस अपने क्षेत्रों में रूस के रणनीतिक हथियारों को तैनात नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमेरिका से लड़ने जा रहा हूं?नहीं।’’
बेलारूस के राष्ट्रपति ने हालांकि कहा कि उनका देश परमाणु हथियारों से लैस अंतर महाद्वीपीय मिसाइलों को प्रक्षेपित करने की सुविधा तैयार कर रहा है।
गौरतलब है कि सोवियत संघ का हिस्सा होने के कारण उसकेपरमाणु हथियार यूक्रेन, कजाखिस्तान के साथ-साथ बेलारूस में भी तैनात किए गए थे जिन्हें सोवियत संघ के विघटन और अमेरिका प्रायोजित समझौता होने के बाद रूस ने हटा लिया था।