Breaking News

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच NATO के पूर्वी क्षेत्र के नेताओं से मिलेंगे Biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के पूर्वी क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
पोलैंड और यूक्रेन के चार दिवसीय दौरे के समापन के पहले बाइडन नाटो के पूर्वी क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात कर यूक्रेन पर रूस के हमले के असर और अन्य खतरों के बारे में चर्चा करेंगे।
नाटो के पूर्वी क्षेत्र में आने वाले देशों को ‘बुखारेस्ट नाइन’ कहा जाता है। इनमें बुल्गारिया, चेक गणराज्य, एस्तोनिया, हंगरी, लात्विया, लिथुआनिया, पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाकिया शामिल हैं।

इससे पहले बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का एक साल पूरा होने के अवसर पर मंगलवार को वारसा रॉयल कैसल में अपने संबोधन में कहा, ‘‘जब रूस ने आक्रमण किया, तो यह केवल यूक्रेन के लिए परीक्षा नहीं थी। सारी दुनिया ने युगों-युगों तक किसी न किसी परीक्षा का सामना किया है। यूरोप की परीक्षा हुई। अमेरिका की परीक्षा हुई। नाटो की परीक्षा हुई। सभी लोकतांत्रिक देशों की परीक्षा हुई।’’

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी मंगलवार को संबोधित करते हुए यूक्रेन और उसका साथ दे रहे पश्चिमी देशों की आलोचना की। पुतिन ने अमेरिका-रूस के बीच हथियार नियंत्रण संधि में अपनी भागीदारी भी निलंबित करने की घोषणा की।
बाइडन ने मंगलवार को वारसा में मोल्दोवा की राष्ट्रपति माइया सैंडू से मुलाकात की, जिन्होंने पिछले हफ्ते दावा किया था कि रूस विघटनकारी ताकतों का इस्तेमाल करके उनके देश की सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश कर रहा है।

Loading

Back
Messenger