Breaking News

UK visit के दौरान यूक्रेन और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे बाइडन

लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी आगामी ब्रिटेन यात्रा के दौरान महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ पर्यावरण के मुद्दे पर जबकि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ प्रमुख रूप से यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर चर्चा करेंगे।
बाइडन लिथुआनिया में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को रवाना होंगे। इससे पहले वह लंदन जाएंगे।
बाइडन सोमवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में सुनक के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे, इसके बाद वह विंडसर कैसल में पहली बार महाराजा चार्ल्स से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका प्रौद्योगिकी निर्यात पर सुरक्षा संबंधी पाबंदियों के बारे में चीन की शिकायतें सुनेगा : येलेन

पिछले साल सितंबर में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार के बाद बाइडन और चार्ल्स तृतीय के बीच यह पहली मुलाकात होगी।
बाइडन का ब्रिटेन का यह राजकीय दौरा नहीं है।
लिथुआनिया के विलनियस में नाटो के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले बाइडन और सुनक यूक्रेन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे।

Loading

Back
Messenger