Breaking News

Ukraine को बड़ा झटका, F-16 फाइटर देने से बाइडेन का इनकार

रूस से जंग के बीच यूक्रेन को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका ने एफ-16 फाइटर प्लेन देने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि कीव को एफ-16 की सप्लाई नहीं होगी। इसे यूक्रेन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू जेट नहीं भेजेगा। व्हाइट हाउस के बाहर एक रिपोर्टर द्वारा पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका उन युद्धक विमानों को स्थानांतरित करेगा जिन्हें प्राप्त करने के लिए कीव कड़ी मेहनत कर रहा है, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जवाब दिया- नहीं। 

इसे भी पढ़ें: India-US Nuclear Deal के बाद अब भारत-अमेरिका करने वाले हैं नया और बड़ा करार, समझौते को हकीकत बनाने अमेरिका पहुँचे Doval

बता दें कि यूक्रेन लंबे समय से एफ-16 फाइटर प्लेन की मांग कर रहा था। लेकिन अमेरिका की ओर से सफाई आ गई है कि वो फिलहाल तो इसे यूक्रेन को देने के बारे में नहीं सोच रहा है। बाइडन ने लगातार कहा है कि विमान नहीं मिल सकते, भले ही उन्होंने अन्य क्षेत्रों में सहायता दी है। एक अमेरिकी अधिकारी से जब बाइडेन की टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि एफ-16 के बारे में कोई गंभीर, उच्च स्तरीय चर्चा नहीं हुई है। दूसरे शब्दों में, ऐसा नहीं लगता कि बाइडेन की घोषणा एक आंतरिक नीति समीक्षा का परिणाम है और इसके बजाय अंतिम निर्णय वर्तमान रुख है। 

Loading

Back
Messenger