Breaking News

मैं अगर एस जयशंकर के सामने बैठूं तो… भारत के विदेश मंत्री को लेकर बोलते-बोलते भावनाओं में बह गए बिलावल भुट्टो

आपने हेडलाइन पढ़कर खबर का तो थोड़ा बहुत अंदाजा लगा ही लिया। लेकिन पूरी खबर को सुनने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। आपको याद होगा कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम जब भारत से मैच हारकर अपने देश लौटती थी तो उसके साथ क्या होता था। बिलावल भुट्टो को भी यही डर सता रहा था कि भारत से लौटने के बाद उनका स्वागत तालियों से नहीं बल्कि गालियों से होगा। इसलिए अपनी इज्जत बचाने के लिए यहां तक कह दिया की भारत के विदेश मंत्री घबराते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान लौटते ही बिलावल ने अपना रंग दिखाना किया शुरू, भारत पर लगाया मुस्लिमों से भेदभाव का आरोप

एससीओ समिट में एस जयशंकर ने पाकिस्तान को ऐसा धोया कि उसे होश में आने के लिए अभी छह महीने और लगेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी पर ‘आतंकवाद उद्योग का प्रवर्तक, उसे उचित ठहराने वाला और एक प्रवक्ता” होने का आरोप लगाया। जयशंकर ने पूछा कि पाकिस्तान पीओके कब खाली कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार की लाहौर में हत्या: सूत्र

अब बिलावल भुट्टो को अपनी सफाई देते नहीं बन रहा है। इसलिए वो बेसिरपैर की बातें करने लग गए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के विदेश मंत्री इनस्कोयर हैं और इस्लामाबाद के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाते हैं।  उनकी पार्टी पाकिस्तान के लोगों और मुसलमानों को आतंकी मानती है। बोलते बोलते बिलावल भुट्टो भावनाओं में इतना बह गए कि कह दिया कि मैं अगर एस जयशंकर के सामने बैठूं और कुछ बोलूं तो भी उनका झूठा प्रोपेगेंडा टूट जाएगा। 

Loading

Back
Messenger