Breaking News

Blinken के पास इस वर्ष भारत यात्रा के कई अवसर होंगे : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के पास इस वर्ष भारत यात्रा के अनेक अवसर होंगे। भारत वर्तमान में जी-20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है।
ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इस वर्ष की शुरुआत में ‘टू प्लस टू’ वार्ता के लिए भारत जा सकते हैं, जहां वह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से साथ बैठक करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अभी तारीखों के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन यह रक्षा मंत्री तथा विदेश मंत्री का प्रति वर्ष अपने भारतीय समक्षकों से मुलाकात का अहम अवसर है।’’

इसे भी पढ़ें: Russo-Ukrainian War | रूस के 89 सैनिकों की मोबाइल फोन के कारण गयी जान, यूक्रेन ने लोकेशन ट्रैक करके ताबड़तोड़ किए हमले

उन्होंने कहा, ‘‘यह दोनों देशों की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की व्यापकता पर चर्चा का अवसर है।’’
प्राइस ने कहा, ‘‘भारत की जी-20 की अध्यक्षता के मद्देनजर मंत्री के पास पूरे साल भारत यात्रा के अनेक अवसर रहेंगे। हम इसमें भाग लेने और भारत की अध्यक्षता में जी-20 की सफलता को लेकर उत्सुक हैं।

Loading

Back
Messenger