Breaking News

Tunisia के तट पर दो सप्ताह के भीतर 210 प्रवासियों के शव मिले

ट्यूनीशिया।  ट्यूनीशिया के तट रक्षक बल ने कहा है कि उसने दो सप्ताह के भीतर अवैध प्रवासियों के लगभग 210 शव बरामद किए जो समुद्र की लहरों के साथ बहकर आए थे। इस क्षेत्र में बीते कुछ समय में ऐसी घटनाओं में इजाफा हुआ है। किसी अन्य देश में शरण पाने की इच्छा से ये लोग अवैध रूप से ट्यूनीशिया के तट को पार करने की कोशिश कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Texas में एक व्यक्ति ने पांच पड़ोसियों की गोली मारकर हत्या की

ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड के हाउसमेडिन जेबाब्ली के अनुसार शवों की प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि प्रवासी उपसहारा अफ्रीका के थे। तट पर बरामद किए गए शवों की घोषणा शुक्रवार को की गयी।

Loading

Back
Messenger