वेटिकन सिटी। पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट सोलहवें का पार्थिव शरीर आम लोगों के दर्शन के लिये रखा गया है और सोमवार को भोर से पहले ही हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिये कतारबद्ध नजर आए।
सेंट पीटर्स बेसिलिका के दरवाजे जनता के लिए स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे खुले और पहले श्रद्धालु ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिये अंदर प्रवेश किया।
सेंट पीटर्स बेसिलिका में सोमवार को सार्वजनिक दर्शन की अवधि 10 घंटे की है।
बृहस्पतिवार को सुबह अंतिम संस्कार किए जाने से पहले मंगलवार और बुधवार को 12-12 घंटों के लिये बेनेडिक्ट 16वें के पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शन के लिये रखा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Trump का चीन कनेक्शन आया सामने, टैक्स डिटेल्स से हुए चौंकाने वाले खुलासे
अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रम का नेतृत्व सेंट पीटर स्क्वायर में पोप फ्रांसिस करेंगे।
बेनेडिक्ट का शनिवार को सुबह वेटिकन मठ में निधन हो गया, जहां वह 2013 में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से रह रहे थे। वह 95 वर्ष के थे।
सुरक्षा अधिकारियों को उम्मीद है कि सार्वजनिक दर्शन के पहले दिन कम से कम 25 हजार लोग बेनेडिक्ट के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे।