Breaking News

ब्राजील के महाभियोजक ने पूर्व राष्ट्रपति Bolsonaro के खिलाफ आरोप दायर किए

रियो डी जेनेरियो । ब्राजील के महाभियोजक पाउलो गोनेट ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर 2022 के चुनाव में हार के बाद भी पद पर बने रहने के लिए तख्तापलट का प्रयास करने का औपचारिक रूप से आरोप लगाया। आरोप है कि तख्तापलट की इस साजिश के तहत बोल्सोनारो के उत्तराधिकारी और वर्तमान राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को जहर देने की योजना भी बनाई गई थी। गोनेट ने आरोप लगाया कि बोल्सोनारो और 33 अन्य लोगों ने सत्ता में बने रहने के लिए षड्यंत्र रचा।
जिसके तहत लूला को जहर देने और पूर्व राष्ट्रपति के विरोधी एवं उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस की गोली मारकर हत्या करने की योजना भी बनाई गई। गोनेट ने 272 पन्नों के अभियोग में लिखा, ‘‘आपराधिक संगठन के सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में संस्थाओं पर हमला करने की योजना बनाई जिसका उद्देश्य सत्ता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करना था। इस साजिश को ‘ग्रीन एंड येलो डैगर’ नाम दिया गया।’’
ब्राजील की संघीय पुलिस ने पिछले साल नवंबर में 884 पन्नों की रिपोर्ट दायर की थी जिसमें गोनेट ने इस कथित साजिश के बारे में विस्तार से बताया था। उच्चतम न्यायालय अब आरोपों का विश्लेषण करेगा और अगर आरोप स्वीकार कर लिए गए तो बोल्सोनारो पर मुकदमा चलाया जाएगा। दक्षिणपंथी नेता बोल्सोनारो ने उन पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया। उन्होंने मंगलवार को ब्रासीलिया में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं आरोपों के कारण कतई चिंतित नहीं हूं, बिल्कुल नहीं।

Loading

Back
Messenger