Breaking News

King Charles Coronation: ब्रिटेन के पहले हिंदू PM ऋषि सुनक पढ़ेंगे Bible के कुछ अंश, जानें क्यों

ब्रिटेन में ऋषि सुनक की शपथ के साथ ही पहली बार कोई हिंदू प्रधानमंत्री बना। 6 मई को वहां किंग चार्ल्स III  का राज्याभिषेक समारोह होने जा रहा है। इस समारोह में ऋषि सुनक एक प्रमुख अतिथि के रूप में शरीक होंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक देश के हालिया परंपरा को ध्यान में रखते हुए वेस्टमिंस्टर अबे में राज्याभिषेक समारोह में ‘बिब्लिकल बुक ऑफ कोलोसियन’ के कुछ अंश पढ़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: विवादित रही शादी, डायना की वजह से ब्रिटेन के लोगों से मिली नफरत, अब बनने जा रही हैं रानी, जानें कैमिला पार्कर से जुड़ी ये अनसुनी कहानी

यह जानकारी आर्चबिशप ऑफ कैंटरबरी के कार्यालय की ओर से दी गई। सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री हैं और हिंदू धर्म मानते हैं। ऐसे में ईसाई समारोह में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तक के अंश पढ़ना बहु-आस्था विषय को प्रतिबिंबित करेगा। कैंटरबरी के आर्चबिशप के कार्यालय ‘लैम्बेथ पैलेस’ की ओर से कहा गया कि अन्य आस्था के सदस्य पहली बार एक सामूहिक प्रार्थना में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Coronation across the world: किसी को पहनाई जाती है बछड़े की खाल वाली हेडबैंड, कोई करता है शेर का शिकार, दुनियाभर में कैसे होती है राजाओं की ताजपोशी?

ऋषि सुनक बाइबिल पढ़कर ईसाई समारोह की बहु विश्वास को आगे बढ़ाएंगे। लैम्बेथ पैलेस, कैटरबरी के आर्कबिशप के ऑफिस के रेवरेंड जस्टिन वेल्बी ने कहा कि बाकी आस्था परंपराओं के सदस्य पहली बार सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।  

Loading

Back
Messenger