Breaking News

Russia को बखमुट में मिली बढ़त की बड़ी कीमत चुकानी होगी : Britain

रूसी बलों ने अग्रिम मोर्चे के अहम केंद्र बखमुट में बढ़त हासिल की है, लेकिनइस बढ़त के फायदों को नुकसान उठाये बिना कायम रखना मुश्किल होगा। ब्रिटिश सेना के अधिकारियों ने शनिवार को अपने आकलन में यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि पूर्वी यूक्रेन में जारी रूसी अभियान में बखमुट महीनो से प्रमुख लक्ष्य रहा है और इसकी वजह से रूस को नुकसान हुआ है।
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर दी गई अद्यतन जानकारी में बताया कि क्रेमलिन नियंत्रित अर्धसैनिक वागनर समूह ने पूर्वी बखमुट के अधिकतर हिस्सों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और शहर के बीच से बहने वाली नदी अब नया अग्रिम मोर्चा है।

हालांकि, अद्यतन जानकारी में कहा गया कि वागनर बलों के लिए आगे बढ़ना ‘‘ बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा’’ क्योंकि यूक्रेन ने नदी पर बने अहम पुल को ध्वस्त कर दिया गया है और यूक्रेनियाईनिशानेबाज पश्चिम में बनी इमारतों की छत पर तैनात हैं व सामने मैदान की खाली पट्टी ‘‘मृत्यु स्थल’’ में तब्दील हो गई है।
इस बीच, रूसी सेना के ब्लॉगर और अन्य क्रेमलिन समर्थक टेलीग्राम अकाउंट से शुक्रवार को दावा किया गया कि रूसी सेना पश्चिमोत्तर बखमुट स्थित धातु प्रसंस्करण संयंत्र में प्रवेश कर चुकी है।

Loading

Back
Messenger