Breaking News

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने गाजा युद्धविराम में भूमिका के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना की

लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने गाजा में ‘‘ऐतिहासिक’’ इजराइल-हमास युद्धविराम में भूमिका के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की। स्टार्मर ने ट्रंप की प्रशंसा उनके साथ टेलीफोन पर हुई अपनी पहली आधिकारिक बातचीत के दौरान की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के लंदन स्थित आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत गर्मजोशी भरी रही और दोनों व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करने पर सहमत हुए।
यह बातचीत संवाददाताओं से ट्रंप के यह कहने के तुरंत बाद हुई कि उन्हें लगता है कि स्टार्मर ने अब तक ‘‘बहुत अच्छा काम’’ किया है। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने गाजा में ऐतिहासिक युद्धविराम और बंधक मुक्ति समझौते को अंजाम तक पहुंचाने में राष्ट्रपति ट्रंप की भूमिका के लिए उनकी प्रशंसा की।’’
प्रवक्ता ने कहा, “राष्ट्रपति (अमेरिका) ने ब्रिटिश-इजराइली बंधक एमिली दामरी की रिहाई का स्वागत किया और उनके परिवार के लिए शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने पश्चिम एशिया में सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने के महत्व पर चर्चा की।’’ ट्रंप ने स्टार्मर के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके भाई के निधन पर दुख व्यक्त किया। वहीं, स्टार्मर ने ट्रंप को 20 जनवरी को हुई उनके कार्यकाल की शुरुआत के लिए बधाई दी। स्टार्मर के भाई का पिछले महीने निधन हो गया था।

Loading

Back
Messenger