ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय के एक दल ने दक्षिण एशियाई मूल के गैर अंग्रेजी भाषियों के बीच हृदयरोग के बढ़ते जोखिमों को लेकर जागरूकता पैदा करने के वास्ते एक हिंदी वीडियो बनाने के लिए विशेषज्ञों के साथ हाथ मिलाया।
‘मेरी सेहत , मेरे रूल्स’ भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. कांता कुमार के शोध पर आधारित वीडियो है। इस शोध में पाया गया है कि दक्षिण एशिया के संधिवात गठिया (आरए) से पीड़ित को हृदय रोग (सीवीडी) के बढ़ते जोखिम की सीमित जानकारी होती है।
इस सप्ताह सामने आये इस परस्पर संवादात्मक वीडियो में आर ए मरीजों पर मंडराने वाले जोखिमों के बारे में बताया गया है।
उसमें यह भी बताने की कोशिश की गयी है कि सीवीडी के प्रभाव को कैसे कम से कम किया जा सकता है।
बर्मिंघम विश्वविद्यालय के परियोजना प्रमुख डॉ. कुमार ने कहा कि हम मानते हैं कि यह वीडियो सीवीडी जोखिम से परिचित कराने तथा उन सांस्कृतिक बाधाओं को दूर करने में मददगार होगा जो आरए से ग्रस्त दक्षिण एशियाई मरीजों को सीवीडी से उत्पन्न जोखिमों का पता नहीं चलने दे रही थी।उन्होंने कहा कि यह वीडियो इन लोगों को अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।