Breaking News

FIFA के बाद Camel Flu फैलने की संभावना, घातक बीमारी को लेकर ब्रिटेन में फैली दशहत

इंग्लैंड में इन दिनों कैमल फ्लू के मामले सामने आ रहे है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फीफा विश्व कप के प्रशंसकों के कतर से लौटने के बाद लोगों में घातक कैमल फ्लू के लक्षण देखने को मिल रहे है। इसके बाद इंग्लैंड में चिकित्सा कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टूर्नामेंट के लिए कई फुटबॉल प्रशंसक कतर गए थे, जहां वो ऊटों के संपर्क में आए है। इस कारण यहां कैमल फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।
 
शुरुआती जांच में सामने आया है कि यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने डॉक्टरों को सांस लेने में कठिनाई और बुखार से पीड़ित लोगों की तलाश करनी शुरू की है। रिपोर्ट के अनुसार कैमल फ्लू कोविड 19 से कहीं अधिक घातक है। इससे संक्रमित एक तिहाई से अधिक रोगियों की मौत हो जाती है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमितों में चार प्रतिशत से भी कम की मौत का आंकड़ा मिलता है।
 
ये भी कहा गया है कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य टीमों को खास तौर पर विश्व कप से लौटने वाले पर्यटकों को लेकर सावधानी बरतनी होगी। इन सभी की खास जांच पड़ताल करने और MERS के प्रति सतर्कता बरतना भी काफी अहम होगा। कहा जा रहा है कि ब्रिटेन के निवासियों के लिए कैमल फ्लू के संक्रमण का जोखिम काफी कम है। उन लोगों में ये जोखिम काफी अधिक हो सकता है जो ऊंटों के संपर्क में आए हों। ये भी कहा जा रहा है कि MERS उन लोगों के लिए किया जाएगा जो ऊंटों के नजदीक से संपर्क में आते हैं। या जो आमतौर पर ऊंट के उत्पादों या दूध का सेवन करते है।
 
बता दें कि कतर में इस वर्ष अब तक कैमल फ्लू के दो मामले दर्ज किए जा चुके है। ये भी कहा गया है कि दोनों मामलों में मरीज ऊंटों के संपर्क में आए थे। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2012 से अक्टूबर 2022 के बीच 12 देशों में 2,600 मामले सामने आए हैं। इनमें से 935 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कतर में विश्व कप की शुरुआत से पहले भी कहा गया था कि कैमल फ्लू फैलने के खतरे के कारण ऊंटों के संपर्क में ना आएं।

Loading

Back
Messenger