Breaking News

भारत में आपके लिए रिस्क है! कनाडा है कि मानता नहीं, अब अपने नागरिकों के लिए जारी की नई एडवाइजरी

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत-कनाडा राजनयिक विवाद के बीच, कनाडा ने देश भर में अपने नागरिकों के लिए एक यात्रा सलाह अपडेट की है। एक बयान में कनाडाई सरकार ने अपने नागरिकों से पूरे देश में आतंकवादी हमलों के खतरे के कारण भारत में उच्च स्तर की सावधानी बरतने को कहा है। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने राजनयिक छूट समाप्त करने की दी थी चेतावनी, कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाया

बता दें कि इससे पहले भारत द्वारा कनाडाई राजनयिकों को मिली छूट वापस लिए जाने की चेतावनी के बाद कनाडा ने अपने देश के 41 राजनयिकों को नयी दिल्ली से वापस बुलाए जाने की घोषणा की। कनाडा ने आरोप लगाए हैं कि उपनगरीय वैंकूवर में कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की जून में हुई हत्या में भारत का हाथ हो सकता है। भारत ने कनाडा पर अलगाववादियों और आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया लेकिन निज्जर की हत्या में संलिप्तता के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया और इन आरोपों को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए राजनयिक कदम उठाए हैं।

इसे भी पढ़ें: Dabur को लेकर आई विदेश से बड़ी खबर, हेयर प्रॉडक्ट्स को लेकर अमेरिका-कनाडा में 5400 मुकदमे, कैंसर होने का आरोप

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारत से कनाडाई राजनयिकों की संख्या कम किए जाने को कहा था। उन्होंने कहा था कि उनकी संख्या कनाडा में सेवारत भारतीय राजनयिकों की संख्या से अधिक है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि 45 वर्षीय सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता होने की आशंका है। भारत कई वर्षों से कहता रहा है कि भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक निज्जर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। 

Loading

Back
Messenger