Breaking News

Canada: विश्वविद्यालय में तीन लोगों पर चाकू से हमला, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

टोरंटो। कनाडा में वाटरलू विश्वविद्यालय में एक कक्षा में तीन लोगों पर चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हमला वाटरलू विश्वविद्यालय में ‘जेंडर स्टडीज’ की कक्षा में किया गया। हमले का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। घायलों में से किसी की जान को कोई खतरा नहीं है। जांचकर्ता संदिग्ध से पूछताछ कर रहे हैं।
वाटरलू क्षेत्रीय पुलिस सेवा अधीक्षक शाएना मॉरिस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘परिसर या उसके बाहर जन सुरक्षा को अब कोई खतरा नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: अब औरंगजेब नहीं, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाएगा लुटियंस दिल्ली का यह लेन

वाटरलू विश्वविद्यालय के संचार विभाग के एसोसिएट उपाध्यक्ष निक मैनिंग ने संदिग्ध की पहचान ‘‘विश्वविद्यालय समुदाय’’ के सदस्य के तौर पर की, हालांकि उसके छात्र होने की पुष्टि करने से इनकार कर दिया।
मैनिंग ने बताया कि हमला ‘फिलॉसफी 202’ में हुआ। विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार इसमें‘जेंडर स्टडीज’की कक्षा होती है।
मैनिंग ने कहा, ‘‘ हम ऐसी घटना के यहां होने को लेकर काफी चिंतित हैं। यह स्तब्ध करने वाला है।’’

इसे भी पढ़ें: केंद्र के प्रयासों के कारण बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर संरा रिपोर्ट से भारत का नाम हटा: सरकार

वाटरलू विश्वविद्यालय के छात्र युसूफ कयामक ने ‘सीटीवी न्यूज’ को बताया कि हमला ‘जेंडर स्टडीज’ की कक्षा में हुआ। कयामक ने बताया कि हमले के समय कक्षा में करीब 40 छात्र मौजूद थे।
विश्वविद्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘हेगी हॉल में बुधवार शाम को होने वाली कक्षाएं रद्द कर दी गईं, लेकिन अन्य सभी ‘कैंपस’ में सामान्य रूप से कक्षाएं हुईं।

Loading

Back
Messenger