रोम। एक कार बृहस्पतिवार को वेटिकन के प्रवेश द्वार से गुजरी और वहां तैनात स्विस गार्ड्स को पार करते हुए महल के प्रांगण तक पहुंच गयी। वेटिकन सिटी ने यह जानकारी दी।
वेटिकन के प्रेस कार्यालय ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में कहा कि वेटिकन के अर्द्धसैन्य पुलिस अधिकारियों ने कार के प्रवेश द्वार से गुजरने पर उसके अगले टायर पर गोली चलायी लेकिन गाड़ी आगे बढ़ती रही।
इसे भी पढ़ें: क्या है ‘यरुशलम दिवस’, जिससे इजरायल-फिलिस्तीन के बीच बन जाती है टकराव की स्थिति
इसमें बताया गया है कि जब कार अपोस्तोलिक पैलेस के सैन दमासो प्रांगण में पहुंची तो चालक को बाहर निकाला गया और तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। वेटिकन ने बताया कि चालक की उम्र करीब 40 वर्ष है और वह ‘‘गंभीर मानसिक समस्या’’ से जूझ रहा है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पोप फ्रांसिस घटनास्थल के नजदीक थे।