Breaking News

Slovakia में कार्यवाहक सरकार को दिलाई गई शपथ

स्लोवाकिया के राष्ट्रपति जुजाना कैपुटोवा ने राजनीतिक संकट के बीच सितंबर में चुनाव कराने के वास्ते देश का नेतृत्व करने के लिए सोमवार को कार्यवाहक सरकार को शपथ दिलायी। सरकार तकनीकी विशेषज्ञ नौकरशाहों को लेकर बनायी गयी है।
जाने माने अर्थशास्त्री केंद्रीय बैंक के पूर्व उप गवर्नर लुडोविट ओडोर 15 सदस्यीय इस मंत्रिमंडल की अगुवाई करेंगे।राजनयिक मिरोस्लाव व्लाचोवस्की विदेश मंत्री बनाये गये हैं जबकि रक्षा मंत्रालय के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी मार्टिन स्क्लेनर को रक्षा मंत्री का पद दिया गया है।
हंगरी मूल के अल्पसंख्यक समुदाय से संबद्ध ओडोर किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं।

उनकी सरकार का कोई भी सदस्य आगामी चुनाव नहीं लड़ेगा।
ओडोर ने कहा, ‘‘ हम कोई चमत्कार नहीं करेंगे बल्कि आप हमसे सरकार के उचित ढंग से कामकाज करने की आशा कर सकते हैं।’
स्लोवाकिया में 15 दिसंबर से कोई समुचित सरकार नहीं है। उस समय प्रधानमंत्री एडूगार्ड हेगर की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार विपक्ष द्वारा संसद में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत हासिल नहीं कर पायी थी। उससे पहले कई महीने तक राजनीतिक संकट रहा था।
कैपुटोवा ने शुरू में हेगर को समयपूर्व चुनाव होने तक कार्यवाहक सरकार की अगुवाई करने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन जब इस कार्यवाहक सरकार के चार सदस्यों ने अपना पद छोड़ दिया तब हेगर ने भी इस्तीफा दे दिया। फिर कैपुटोवा ने तकनीकी विशेषज्ञ की सरकार बनाने का फैसला किया।

Loading

Back
Messenger