अमेरिका के यूएसएड को 90 दिनों के लिए बंद करने पर दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच गया था। लेकिन इसे लेकर अब अमेरिका में ही घमासान की नौबत आ गयी है। यूएसएड को लेकर एलन मस्क और डेमोक्रेटिक रिप्रेजेंटेटिव इल्हान उमर के बीच तलवार खिंच गयी हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) को बंद करने पर सहमत हैं। इस एजेंसी के जरिए 100 से ज्यादा देशों में अरबों डॉलर की मानवीय, विकास और सुरक्षा सहायता दी जाती है। इल्हान उमर को पाकिस्तान परस्त और भारत विरोधी बताया जाता रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी मुलाकात वाली तस्वीर ने बीते दिनों खूब सुर्खियां भी बटोरी थी
इसे भी पढ़ें: 6 फरवरी तक खुद दें इस्तीफा, 8 महीने की सैलरी पाएं, एलन मस्क के फॉर्मूले से सरकारी कर्मचारियों की छंटनी कर रहे ट्रंप
मस्क ने कहा, यह एक आपराधिक संगठन है। इसे खत्म करने का समय आ गया है। ट्रंप इस पर सहमत हैं। ट्रम्प सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रो फिलिस्तीनी और कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का सपोर्ट करने वाली डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर बड़ी दुखी हैं और उन्होंने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ट्रम्प को बताया तानाशाह, मस्क ने किया पलटवार
उमर का दावा है कि यह कदम उन्हें तानाशाह बनाता है। इस उमर ने अमेरिका के लिए बहुत ही दुखद दिन करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले दिन से ही ट्रंप की तानाशाह बनने की इच्छा के बारे में बात की थी और अब हम यहां हैं। तानाशाही की शुरुआत इसी तरह होती है। पाकिस्तान फर्स्ट उम्र के बयान पर ट्रंप के दोस्त मस्क कहां चुप रहने वाले थे। एलन मास्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उमर बहुत बड़ी धोखेबाज हैं और अमेरिका से नफरत करती हैं।
अमेरिका के यूएस एड को लगातार बहुत सारे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि मदद के नाम पर बाइडेन की डेमोक्रेट सरकार ने अमेरिकी टैक्सपियर का पैसा कई दूसरे देशों में पानी की तरह बहाया। कई ऐसी संस्थाओं और एजेंसियों को मदद दी गयी जिसपर सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि भारी भरकम फंड बेनामी भी खर्च कर दिए गए। ऐसे में ट्रम्प सरकार अमेरिका के यूएसएड के शटर डाउन की तैयारी कर रही है।
इसे भी पढ़ें: मास्टर साहब के पढ़ाकू बेटे ने कुछ नौसिखिए इंजीनियरों के साथ कैसे पूरी दुनिया को हिला दिया, ट्रंप अमेरिकियों से कह उठे- आंखें खोलो
दुनिया को मदद देने वाली एजेंसी बंद!
इस बीच, यूएसएड के कर्मियों को अपने मुख्यालय न आने का निर्देश दिया गया। कई कर्मियों ने बताया कि रातभर में 600 लोगों की एजेंसी के कंप्यूटर सिस्टम तक पहुंच बंद कर दी गई थी। जो कर्मचारी अब भी सिस्टम का इस्तेमाल कर पा रहे थे, उन्हें एक ईमेल मिला। इसमें लिखा था कि एजेंसी नेतृत्व के निर्देश पर 3 फरवरी को मुख्यालय बंद रहेगा। मस्क के पास ट्रंप प्रशासन में डीओजीई नाम का एक सरकारी विभाग है जो सरकारी कामकाज को बेहतर बनाने के लिए काम करता है। डीओजीई के अफसर इस एजेंसी के दफ्तर की जांच के लिए पहुंचे थे। पहले उन्हें गोपनीय सामग्री देने से मना किया गया। बाद में खुफिया रिपोर्ट समेत कई जानकारियां उन्हें मिल गई।